मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के मोरनिष्फ गांव निवासी 17 वर्षीय मो.अयुब बीते 21 अगस्त से लापता है और अभी तक पुलिस को उसका कोई सुराग हाथ नही लगा है। परिवार के लोगों की उम्मीद थी कि बकरीद मे घर लौट कर आएगा पर उसकी वापसी नहीं होने पर परिवारवालों की चिंता बढ़ गई है। पिता मो.अयुब ने बताया कि 21 अगस्त की सुबह शौच के लिए लोटा लेकर एजाज निकाला था उसके बाद आज तक वह घर नही लौट पाया है।