मुजफ्फरपुर। मक्का उत्पादक किसानो के लिए अच्छी खबर है। जिला कृषि विभाग ने मुजफ्फरपुर में बर्बाद हो रही मक्के की फसल का प्रारंभिक रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है।
बतातें चलें कि इससे पहले कृषि निदेशक ने एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस बाबत डीएओ ने सभी प्रखंड कृषि अधिकारी को तीन दिनों में किसानों का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। सर्वे रिपोर्ट में किसानों के नाम, रकबा, फसल की लागत और किस कंपनी से बीज खरीदी गई है, इसकी विस्तृत जानकारी सौंपने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के आधार किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।