बिहार में लोकसभा सीटो को लेकर एनडीए घटक दल के बीच समझौता हो गया है। समझौते के तहत जेडीयू और बीजेपी 17-17 सीटों पर, जबकि, एलजेपी छह सीटो पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, राम विलास पासवान एनडीए की ओर से राज्यसभा भेजे जाएंगे।
Article Contents
प्रेस कांन्फ्रेस कर दी जानकारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों के बारे में जानकारी दी। सीटों के बंटवारे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वहीं, राम मंदिर का मुद्दा अदालत के फैसले के जरिए से सुलझे।
एनडीए की बनेगी सरकार
लोजपा नेता राम विलास पासवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हम बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.