ऑनलाइन सर्वे में 62 फीसदी लोगो ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की

कुछ छुट के साथ बढ़ा लॉकडाउन की अवधि

KKN न्यूज ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई से बढ़ा कर 17 मई कर दिया गया है। भारत के अधिकांश लोगो ने इसका स्वागत किया है। केकेएन के ऑनलाइन सर्वे में 62 प्रतिशत लोगो ने कुछ छुट के साथ लॉकडाउन को बढ़ाने का समर्थन किया है। जबकि, 15 प्रतिशत लोगो ने पूरी कड़ाई से लॉकडाउन जारी रखने और 23 प्रतिशत लोगो ने 3 मई को लॉकडाउन समाप्त कर देने की इच्छा जाहिर की है।

केकेएन लाइव के सर्वे में दिखा देश का मिजाज

केकेएन के ऑनलाइन सर्वे में हमने पूछा था कि लॉकडाउन को लेकर आप क्या सोचते है? हमने तीन ऑप्सन दिये थे। A- 3 मई को लॉकडाउन समाप्त हो B- कुछ छुट के साथ मई में लॉकडाउन जारी रहे और C- 3 मई के बाद पूरी कड़ाई से लॉकडाउन जारी रहे। लोगो ने A- को 23 प्रतिशत B- को 62 प्रतिशत और C- को 15 प्रतिशत वोट करके अपना विचार दिया है। भारत की सरकार ने भी कमोवेश इसी को आधार बना कर कुछ छुट के साथ देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए जारी रखने का निर्णय किया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply