बच्चे क्वांटिटी में नहीं क्वालिटी में पैदा करें : मंत्री

शिवराज सरकार के मंत्री ने ली लालू प्रसाद यादव पर  चुटकी

मंत्री ने लालू परिवार पर कसा तंज

संतोष कुमार गुप्ता

राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष को लेकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मंत्री निशाने पर आ गये है। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन आपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल शिवराज सरकार  के कृषि मंत्री के निशाने पर इस बार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी शंकर बिसेन ने लालू यादव पर तंज कसते  हुए बयान दिया है कि बच्चे क्वांटिटी में नहीं क्वालिटी में होने चाहिए। लालू प्रसाद यादव पर मध्य प्रदेश सरकार के इस मंत्री का बयान गुरुवार(1जून) को आया। बताया जा रहा है कि प्रदेश के खरगोन जिले में तीन दिवसीय कृषि मेले के उद्घाटन के मौके पर गोरी शंकर बिसेन ने ये बयान दिया।

कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने मेले में जनता को संबोधित करते हुए कहा  कि लालू यादव कहते हैं कि बच्चै क्वांटिटी में पैदा करो, कोई ना कोई तो काबिल निकलेगा ही। मैं आज लालूजी से कहना चाहूंगा कि बच्चे क्वांटिटी में नहीं क्वालिटी में पैदा करना चाहिए। कृषि मंत्री ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि- लालू जी खुशनसीब हैं कि उनके सभी बच्चे अच्छा कर रहे हैं। कोई मंत्री है तो कोई विधायक या  कोई डॉक्टर। मैं लालू जी और राबड़ी जी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गौरी शंकर बिसेन इस तरह के विवादित मामले के कारण चर्चा में आए हैं। इससे पहले भी वह सरकारी कार्यक्रम में अफसरों से उठक बैठक करवा कर विवादों को बढ़ावा दे चुके हैं।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।