मेयर के पद पर हुआ एनडीए का कब्ज़ा
पटना। एनडीए की सीता साहू ने महागठबंधन की रजनी देवी को 3 मतों से हरा कर, मेयर की सीट पर कब्ज़ा कर लिया। इसी के साथ दस साल तक पटना के मेयर पद पर काबिज़ रहने वाले महागठबंधन को आज तगड़ा झटका लगा है। यह चुनाव भले ही दलीय आधार पर ना हुआ हो। लेकिन मेयर के पद के लिए एनडीए और महागठबंधन के बीच जबरदस्त घमासान हुआ और दोनों ओर से जोड़तोड़ की पूरी जोर आजमाइश की जा रही थी। याद रहें कि रविवार की रात तक महागठबंधन की ओर से जीत का दावा किया जाता रहा। कहा गया कि 40 से ऊपर पार्षदों की परेड करा दी गयी है। लेकिन सोमवार को स्थिति उलट गयी।