मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बेटी से पूछताछ जारी
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के दिल्ली स्थित कई स्थानों पर ईडी ने छापेमारी चल रही है। दोनों पर काले धन को सफेद करने का आरोप लगा है। फिलहाल दोनों से दिल्ली स्थित उनके आवास सरला विला में पिछले 4 घंटे से पूछताछ जारी है। रेलवे के होटल टेंडर आवंटन मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 12 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद अब उनकी बेटी और दामाद पर कार्रवाई शुरू होते ही लालू का पुरा परिवार सकते में है।
बतातें चलें कि मीसा और उनके पति पर 8 हजार करोड़ की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप है। इस मामले में जांच चल रही है, जिसमें कई लोगों द्वारा शैल कंपनियो के जरिए कालेधन को सफेद करने का आरोप है। उनके सैनिक फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ मानी जाती है और यह 2.8 एकड़ में फैला हुआ है।