मीनापुर। मानिकपुर गांव में भाकपा अंचल परिषद की बैठक में 16 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय का घेराव व चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर आंदोलन की घोषणा की है। पार्टी नेताओं ने नवंबर में अंचल सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया है। इससे पहले पूर्व सांसद गया सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, जिला सचिव अजय कुमार सिंह सहित शिवजी प्रसाद, रामएकबाली राय, महेश्वर सिंह, अशर्फी राय, जनक ठाकुर, गंगा सिंह, मो. नूर मोहम्मद, रामअयोध्या प्रसाद व रामचन्द्र झा मौजूद थे।