दीपक कुमार
दरभंगा। राज्यसभा सदस्य व बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा का दरभंगा पहुंचने पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया है। श्री सिंहा यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित गरीब कल्याण वर्ष समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन किया। मौके पर नगर विधायक संजय सरावगी सहित कई नेता एंव भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। यह कार्यक्रम दरभंगा के रेडियो स्टेशन के पास मौजूद उत्सव विवाह भवन में आयोजित किया गया।