फेसबुक के बाद, जियो ने अमेरिका की सिल्वर लेक के साथ की एक और बड़ी डील

मुकेश अंबानी

फेसबुक ने कुछ दिन पहले ही जियो प्लेटफॉर्म्स  के साथ एक बड़ी डील की थी। एक बार फिर मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने एक नई डील की घोषणा की है। आपको बता दे की, यह डील अमेरिका की सिल्वर लेक और जियो प्लेटफॉर्म्स के बीच हुई है। यह डील करीब 5,656 करोड़ रुपए की है।

मुकेश अंबानी ने इस डील पर क्या कहा?

इस डील पर मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर) ने कहा- सिल्वर लेक का दुनिया भर की बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप का शानदार रिकॉर्ड रहा है। टेक्नोलॉजी और फाइनेंस के मामले में सिल्वर लेक कंपनी काफी लोकप्रिय है।

जानिए सिल्वर लेक के बारे में

टेक्नोलॉजी में निवेश करने के मामले में सिल्वर लेक ग्लोबल लीडर है, जिसके पास करीब 43 अरब डॉलर की असेट है और इतना ही नही इसके पास दुनिया के लगभग 100 निवेश और ऑपरेटिंग प्रोफेशनल की टीम है। जियो प्लेटफॉर्म्स से पहले सिल्वर लेक ने एयरबीएनबी, अलीबाबा ग्रुप, डेल, एल्फाबेट वैरिली, एंट फाइनेंशियाल, और ट्विटर आदि कंपनीयों में भी निवेश कर चुकी है।

इससे पहले जियो ने की थी फेसबुक से डील

इससे पहले 22 अप्रैल को जियो प्लेटफॉर्म्स ने फेसबुक के साथ करीब 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी, उस डील के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक के पास चली गई। इसी के साथ फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स का सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन गया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Disclaimer: This content has been generated with the assistance of repetitive algorithms and may contain punctuation errors.

Leave a Reply