सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत

दिवाकर कुमार सिंह

मुजफ्फरपुर। जिला के गायघाट थाना स्थित इस्टवेस्ट कॉरीडोर (एन एच 57) पर हुए सड़क दुर्घटना मे एक मजदूर की मौत हो गई। बुधवार की अहले सुबह हुई घटना के बारे मे बताया गया है कि जारंग स्थित एक ईंट भट्टा मे काम करने वाला मजदूर सुशील मांझी ड्राईवर के साथ ट्रैक्टर के ट्रॉली पर ईंट लाद कर जा रहा था। वह ट्रैक्टर के ट्रौली पर बैठकर मुजफ्फरपुर शहर मे ग्राहक को ईंट डिलीवरी देने जा रहा था। इस बीच बेरुआ रेला ढ़ाला के पास पीछे से आ रहे एक सफारी गाड़ी ने ट्रॉली मे धक्का मार दिया। जिससे ट्रॉली पर बैठा मजदूर सड़क पर जा गिरा। उसके सर मे गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर व सफारी का चालक गाडधी को वही छोड़ फरार हो गया। गायघाट पुलिस ने मृतक के चाचा उपेन्द्र मांझी के बयान पर अज्ञात सफारी चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहन को जप्त कर लिया है।एसकेएमसीएच मे हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौंप दिया गया।घटना के बाद से मृतक के गांव जारंग अड्डा पोखर मे मातम पसरा हुआ है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।