झपट्टामार गिरोह के निशाने पर महिला

छिने एक लाख रुपये

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में बाइक सवार झपट्टामार गिरोह इन दिनो सक्रिय हो गया है। बुधवार को नगर थाना के मोतीझील ओवरब्रिज पर गिरोह ने कुमारी अल्पना से एक लाख रुपये छीन लिये है। वह एसबीआई कल्याणी शाखा से निकासी करके निकली थी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।