पटना जा रहा हथियार भागलपुर में बरामद

  हथियार तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर। जीआरपी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्लेटफार्म पर खड़ी साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी से हथियार के बड़े खेप के साथ पुलिस ने हथियार तस्कर मो़ असलम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से दस पिस्टल व 20 खाली मैग्जीन बरामद हुआ है। बरामद हथियार साहेबगंज से पटना जा रहा था। असलम मुंगेर जिले के दरियापुर के मिर्जापुर मोहल्ले का रहने वाला है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।