डायन बता कर महिला को पीटा

मैला पिलाने का भी किया प्रयास

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के एक गांव में डायन का आरोप लगा कर दबंगो ने एक अधेड़ महिला की बुरी तरीके से पिटाई कर दी और उसे अर्द्धनग्न करके मैला पिलाने का भी प्रयास किया। बाद में स्थानीय लोगो ने जख्मी हालत में उस महिला को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। पीड़िता ने अहियापुर थाने में बयान दर्ज कराया है। उसने गांव के मो. अजमत सहित चार लोगों को आरोपित किया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।