छानबीन के दौरान तीन खोखा व बम की सूतरी आदि बरामद
मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के छपरा गांव में रविवार की सुबह जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में फायरिंग व बमबारी की घटना हुई। गोली लगने से कोइली पंचायत के सरपंच के भाई व भतीजा समेत तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान तीन खोखा व बम की सूतरी आदि बरामद किया है। दोनों पक्षों ने मीनापुर थाने में अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें आधा दर्जन को आरोपित बनाया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
घायलों में खरहर गांव के 40 वर्षीय संजय कुमार, 18 वर्षीय देवेन्दू कुमार व 18 वर्षीय पंकज कुमार शामिल हैं। संजय कुमार कोइली पंचायत के सरपंच मनोज कुमार के भाई हैं, जबकि देवेन्दू रिश्ते में सरपंच का भतीजा है। जख्मी पंकज चालक का काम करता है। घटना सुबह करीब आठ बजे की है। थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि खरहर गांव निवासी सरपंच के पिता रामप्रीत प्रसाद के बयान पर छपरा गांव के हिन्दकेशरी यादव, बिरजू राय, संतलाल राय, नरेश राय व रामबालक राय को नामजद बनाया गया है। वहीं छपरा गांव के राजेन्द्र राय के बयान पर पुलिस ने खरहर गांव के रामप्रीत प्रसाद को नामजद किया है। घटना छपरा गांव की तीन बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर हुई है। दोनों पक्ष इस जमीन पर अपना दावा करते हैं।
तीन बीघा जमीन बनी विवाद की वजह:
सरपंच मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि छपरा में उनकी तीन बीघा जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। उनके पिता रामप्रीत प्रसाद अपने साथ कुछ लोगों को लेकर जब वहां पहुंचे तो देखा कि छपरा गांव का संतलाल राय ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था। विरोध करने पर वहां मौजूद हिन्दकेशरी यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। दहशत फैलाने के लिए बम बिस्फोट किया। सरपंच ने बताया कि पिछले बीस वर्षों से यह जमीन उनके कब्जे में है।
वहीं छपरा गांव के राजेन्द्र राय ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने भूस्वामी से जमीन रजिस्ट्री करा ली है। बावजूद इसके रामप्रीत प्रसाद इस जमीन को खाली करने को तैयार नहीं हैं। ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने के दौरान रामप्रीत प्रसाद अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर मारपीट करने लगे। फिलहाल इस घटना के बाद दोनों गुटो के बीच तनाव है।