भोज से चप्पल चोरी होने पर टेंगरारी में बवाल

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी गांव मे बिटिया की शादी का भोज करना गृहस्वामी को महंगा पड़ गया। उन्हे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। भोज खाने आये ग्रामीण की चप्पल चोरी होने पर जमकर बवाल हुआ। रविवार की रात टेंगरारी गांव के श्रीनारायण साह की पुत्री की शादी थी.बारात आने वाली थी। इसी बीच टेंगरारी टोले धपहर गांव के अवधेश कुमार भोज खाने पहुंचे। भोज खाने के वक्त ही उनका किसी ने चप्पल चोरी कर लिया.चप्पल नही मिलने पर गृहस्वामी से तीखी बहस हुई। स्थिति बिगड़ते देख गृहस्वामी ने मुखिया नीलम कुशवाहा को तनाव होने की सुचना दी। मुखिया पति अभिषेक कुमार के पहुंचते ही स्थिति सामान्य हो गया। शादी समारोह शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ। बारात लहलादपुर पुनास से रमेश साह के यहां से आया था। शादी सम्पन्न होने के बाद घर के लोग निश्चिंत हो गये। किंतु सोमवार की संध्या चार बजे मे श्री नारायण साह के घर पर हमला बोल दिया गया। लाठी,डंडा,फरसा व तलवार से लैश होकर उनके घर को घेर लिया। टाटा-407 को क्षतिग्रस्त कर दिया। उनके घर के समानो को तोड़फोड़ किया.मारपीट किया.इसके बाद गृहस्वामी के परिवार के लोग,अतिथि लोग घर मे एक घंटा तक घर का कीवांड़ बंद कर लिया। वो अनहोनी को लेकर एक घंटे तक दुबके रहे। मुखिया पति ने सिवाइपट्टी थाना को सुचना दी। सिवाइपट्टी पुलिस के पहुंचते ही हमलावर मक्के की खेत होकर भाग गये। बीस की संख्या मे वो लोग थे। सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि वो अभी क्राइम मिटिंग मुजफ्फरपुर मे है। घटना की जानकारी उन्हे मिली है। वह पल पल की खबर ले रहे है। जमादार प्रभुनारायण साह को घटनास्थल पर भेजा गया है। मुखिया नीलम कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी दहशत मे है। मंगलवार को दोषियो पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।