सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल

कृष्ण माधव सिंह

सितामढ़ी। एन एच -77 पर भनसपट्टी गांव के नजदीक  बाइक पल सवार दो युवक मुजफ्फरपुर से आ रही डफ्फर ने धक्का मार दी ।जिससे महिन्दवारा ब्रह्म स्थान निवासी निर्मल सहनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार सहनी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय जिला पार्षद रूबी कुमारी के प्रतिनिधी ओम भारती ने पीएचसी में लाया ।जहाॅ चिकित्सको ने गंभीर स्थिति को देखते हुएएसकेएमसीएच रेफर कर दिया।रूनी सैदपुर थाना के दरोगा प्रभु गोप, नीरज झा, जमादार अखिलेश सिंह व जय राम सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही चालक दिलिप सहनी को गिरफ्तार कर थानें ले आई है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।