जहां से दिया नशामुक्ति का संदेश, वही चल रहा था शराब का धंधा

​बनघारा मे शराब बनाने का 14 बोरा खाली बोतल पकड़ाया

 सिवाइपट्टी पुलिस ने किया शराब के धंधे का भंडाफोड़

स्प्रीट व शराब बनाने का रैपर बरामद,धंधेबाज धराया

 

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा पोखर के समीप पुलिस ने अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है। सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली के नेतृत्व मे पुलिस ने छापेमारी कर शराब बनाने की समाग्री बरामद की है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की वहां पर शराब बनाने का अवैध धंधा चलता था। बुधवार की शाम पुलिस ने प्लानिंग के तहत छापेमारी की। बनघारा बाजार पोखर के समीप कुछ महीने पूर्व महाविष्णु यज्ञ लगा था। वही पर बनघारा के मोहन प्रसाद का झोपड़ी है। यज्ञ के समय उस झोपड़ी का उपयोग साधु संत भी करते थे। यहां से लोगो को मदिरापान न करने व अच्छे संस्कार की नसीहत दी गयी। किंतु यज्ञ समाप्ती के बाद इसका गलत उपयोग होने लगा। सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि उक्त झोपड़ी से 14 बोरा शराब बनाने का नया खाली बोतल बरामद किया गया है। साथ ही रॉयल स्टेज ब्रांड का खाली रैपर भी जब्त किया गया है। पांच लीटर स्प्रीट के साथ 750 एमएल का रॉयल स्टेज ब्रांड का शराब का बोतल भी बरामद किया गया है। झोपड़ी का मालिक मोहन प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि वह लगातर अपना ब्यान बदल। रहा है। वह कह रहा है हम निर्दोष है। उसने अपने झोपड़ी को मालिक प्रसाद को किराये पर दे रखा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.