मासूम की हत्या कर चावल के जार में डाला

​तुरकी मे बड़ी अम्मा ने मासूम को मार डाला

 

 बच्चे की हत्या कर चावल के टीना मे बंद कर ताला लगाया

 

 

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर।  थाना क्षेत्र के तुरकी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत तुरकी दरजी टोला मे मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आया है। बिना कोई गलती के मासूम बच्चे की हत्या कर चावल की पेटी मे छिपा देने का समाचार प्रकाश मे आया है। गहन तलाशी के बाद पुलिस ने चावल के डब्बे मे छिपे शव को बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाली बड़ी अम्मा शहानी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तुरकी दर्जी टोला के मो सलाउद्दीन के डेढ वर्षिय पुत्र मो हसन को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। उसकी बड़ी अम्मा शहानी खातून ने इस घटना को निर्ममता से अंजाम दिया। बुधवार की सुबह बहला फुसलाकर कर उसे अपने घर मे बुला लिया। सबको दिखाकर उसको बिस्कीट खिलाया। उसके बाद घर मे ले जाकर उसको मुंह मे कपड़ा ठूंसकर व अन्य तरीको से उसकी हत्या कर दी । वह फिर भी संतुष्ट नही हुई। बच्चे को चावल के छोटा कोठी मे सिर नीचे व पैर उपर कर के डाल दिया। उसके उपर से चावल भर दिया। कोठी मे ताला मार कर उसके उपर से अन्य समान रख दिया। उसके बाद वह निश्चिंत हो गयी। जैसे कुछ हुआ ही नही है। बच्चे के पिता सलाउद्दीन व मां जहाना खातून बच्चे को इधर उधर खोजने लगी। दिन भर खोजते खोजते बेचैन हो गयी। वह शाम मे अपनी फरीयाद मीनापुर थाना पर पहुंची। दरअसल मो सलाउद्दीन छह भाई है। घर मे ढेर बच्चे है। जगह कम होने के कारण घर मे अक्सर विवाद होता था। कई बार मारपीट भी होती थी। मंगलवार की रात भी अलाउद्दीन व सलाउद्दीन के घर मे विवाद हुआ था। अलाउद्दीन के पत्नी शहानी खातून ने धमकी दी थी कि कल सुबह मे वह घर मे तुफान ला देगा। दरअसल विवाद बच्चे को लेकर हुई थी। हालांकि दोनो भाईयो मे बहुत पहले से विवाद चल रहा था। मो सलाउद्दीन के सुचना पर जमादार लखन पासवान के नेतृत्व मे मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तीन बार घर की तलाशी ली। लेकिन कुछ ना मिला.बाद मे चालक की सलाह के बाद चावल की कोठी उम्मीद से ज्यादा भारी थी। चौथी बार पुलिस ने घर मे घुस कर उसकी तलाशी ली तो बात सही निकला। चावल के पेटी मे ही उसको निर्ममता से रखा गया था। पुलिस ने बड़ी अम्मा शहानी खातून को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। बच्चे की शव को पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।