मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुका है। मंगलवार को दिन के उजाले में नकाबपोश बंदूकधारियों ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चन्द्रहठी स्थित एसबीआई के शाखा से 20 लाख रुपए लूट लिए।
बताया जा रहा है कि दोपहर हथियारबंद चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद कार्बाइन सहित अन्य आधुनिक हथियार लहराते हुए भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर सिटी एसपी ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है। उन्होंने वारदात को लेकर बैंककर्मियों से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठीक एक बजे दो अपाची बाइक पर सवार होकर चार बदमाश बैंक परिसर में घुस गये। सबके चेहरे ढके हुये थे और उनके हाथ में हथियार थे। आते ही ग्राहकों को साइड में खड़ा करा दिया। अधिकारी और कर्मचारियों को एक कमरे मे बंद कर दिया। इसके बाद कैश के स्ट्रॉन्ग रूम में घुसकर उसके कर्मचारियों का काम बंद करा दिया। वहां से 20 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। जाते समय हवाई फायरिंग भी की।