कलयुगी पुत्र की पिटाई से पिता की मृत्यु

मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना क्षेत्र के सोमगढ़ गांव में एक कलयुगी पुत्र ने पिता व पुत्र की रिश्ते को शर्मशार कर दिया । अपने ही हाथ से अपने पिता को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया ।  मृतक पिता की पुत्री निक्की देवी ने साहेबगंज थाने में लिखित शिकायत करते घटना की खुलासा की । थाने में दिए गए आवेदन में बताये गए जानकारी के अनुसार घर में पूर्व से घरेलु विवाद चल रही थी।  जो  बुधवार के दिन काफी बढ़ गयी ।  घरेलु विवाद को लेकर दो भाइयों में मिलकर अपने पिता  केसरी किशोर सिंह की बुरी तरह पिटाई कर दिया । जिसमे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को साहेबगंज पीएचसी में भर्ती करायी गयी। जहाँ स्थिति को गंभीर देख चिकित्सकों में उसे बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया । जहाँ ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी ।  इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा है और लोग कलयुगी पुत्र के करतूत की चर्चा करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं। जितनी मुंह, उतनी चर्चा हो रही है। प्रभारी  थानाध्यक्ष वसंत कुमार रजत ने बताया कि मृतक के पुत्री निक्की देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मृतक के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह, व विवेक कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी  दर्ज करायी गई हैं। अनुसंधान की जा रही हैं। वही आरोपित फरार हैं । गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। दिए गए आवेदन में मामला घरेलु विवाद बताई गयी हैं। अनुसंधान में खुलासा किया जायगा  । दूसरे तरफ गांव गांव में कलयुगी पुत्र द्वारा रची गई खूनी कहानी की सर्वत्र चर्चा हो रही है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।