नशे में धुत्त जवान ने चलती ट्रेन में दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी। बगहा पुलिस के जवान की गुंडागर्दी सामने आई है। दरअसल हुआ ये कि मुजफ्फरपुर से वाराणसी जा रही 12537 मडुआडीह एक्सप्रेस की एसी कोच में बुधवार देर रात जवान ने न केवल उत्पात मचाया, बल्कि मुजफ्फरपुर की महिला यात्री एवं उसकी 12 साल की बच्ची के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जवान ने अपना आईडी कार्ड दिखाते हुए महिला व उसकी बच्ची को ट्रेन से फेंक देने की धमकी भी दी। तभी अचानक बोगी में मोतिहारी आरपीएफ की एस्कार्ट पार्टी पहुंच गयी और नशे में धुत जवान को हिरासत में ले लिया। जवान का नाम ब्रजेश कुमार है। वर्तमान में वह बगहा पुलिस केंद्र में पदस्थापित है। वह मुजफ्फरपुर के भगवानपुर का रहने वाला है।