नबालिक के अपहरण का एफआईआर दर्ज

कृष्णमाधव सिंह
मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के तुर्की खरारू टोले की नबालिक छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। बतातें चले कि नगालिक का अपहरण 13  मई को ही हो गया। अपहरण नंदना के विषहर स्थान के समीप से हुई बतायी जा रही है। छात्रा की मां शलमुन खातुन ने इस बाबम गांगी छपरा के श्रवण कुमार व इन्द्र देव राय पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मीनापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा अपने घर से नंदना के विषहरस्थान घरेलु समान खरीदने जा रही थी। रास्ते में लौतन पोखरी के नजदीक पहले से घात लगा कर बैठे आरोपितो ने उसका अपहरण कर लिया है। थाना अध्यक्ष संज़य कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।