मुजफ्फरपुर। दहेज दानवो ने एक महिला की गला दबा कर हत्या करने के लाश को सड़क किनारे फेक दिया। मामला अहियापुर थाना के शेखपुर ढाब की है। मृतिका की पहचान 20 वर्षीय पिंकी कुमारी के रूप में हो गई है। पिता पीयर थाने के बड़गांव निवासी वसंत साह ने ससुराल वालो पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये लाने का दबाव बनाये हुए थे और नही देने पर महिला की गला दबा कर हत्या कर दी है।