घुस लेते डीसीएलआर गिरफ्तार

आरा। पीरो के डीसीएलआर प्रभास कुमार बीस हजार रूपया घुस लेते निगरानी के हथ्थे चढ़ गये। सिकरहटा पंचायत जदयू अध्यक्ष धनजंय प्रसाद के परिवाद में मन माफिक फैसला के लिए रुपये ले रहे थे। धनजंय के घर के आगे अतिक्रमण हटाने के लिए डीसीएलआर बीस हजार रूपये की मांग की थी।  निगरानी टीम में पुलिस उपाधिक्षक मुन्ना प्रसाद, विनोद कुमार पाण्डेय, मिथलेश कुमार जयसवाल, भीम सिंह, जय प्रकाश व मुकेश शामिल थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।