सीवान में भीड़ हुआ बेकाबू, वाहन और घर फूंके

फर्नीचर व्यवसायी की हत्या से भड़़का आक्रोश

सीवान। सीवान जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर में देर रात फर्नीचर व्यवसाई राशिद सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सुबह में पुलिस के दो जीपों में आग लगा दी और एक घर को भी फूंक दिया है। जहीर अहमद के पुत्र राशिद की हत्या उस वक्त की गई जब वे सोये हुए थे। लगभग 2 बजे रात में हुई घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। राजद विधायक हरिशंकर यादव भी मौके पर पहुंच गए है। डीएसपी और एसडीओ स्थिति को संभालने में लगे हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।