बिहार में एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी
बिहार। बिहार में एनआईए को एक के बाद एक दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पिछले दिनो गोपालगंज में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध एजेंट की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार करके बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक दिया है। इस एजेंट का नाम शेख अब्दुल नईम बताया जा रहा है और वह भी लश्कर-ए-तैयबा का ही एजेंट बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि शनिवार को केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम ने गोपालगंज शहर के जादोपुर चौक से लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया था। दबोचे गए एजेंट का नाम धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त बताया गया था। वह शहर के सरेया वार्ड नंबर एक मोहल्ले में अपने मामा के घर रहता था। वह सारण जिले के नगर थाने के अखौर गांव के फिरोज आलम का पुत्र है। धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त गोपालगंज में छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव भी रह चुका है। फिलहाल, एनआईए की टीम दोनो संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।