मुजफ्फरपुर। सरैया थाना के मणिकपुर के पास बीती रात ऑटो चालक ने एक महिला रूात्री से दुष्कर्म का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलते ही सरैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेवा निवासी ऑटो चालक ललन सहनी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सारण जिला की महिला अपने छोटे बच्चे के साथ पति से मिलने पारू थाना के एक गांव आ रही थी। उसका पति यहां किराये का कमरा लेकर कपड़े का कारोबार करता हैं। महिला को वहां से अंबारा तक की सवारी मिली। अंबारा से महिला ने एक ऑटो रिजर्व किया। इस बीच महिला ने ऑटो चालक के मोबाइल से अपने पति के पड़ोसी को फोन किया। उसके घर से बाहर होने के कारण बात नहीं हो सकी। इसी दौरान रात नौ से 10 बजे के बीच ऑटो मणिकपुर चौक से पारू के तरफ गया। थोड़ा आगे बढ़ने पर चालक ने ऑटो को एक सुनसान जगह पर ले जाकर खड़ा कर दिया और महिला से जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला के विरोध करने पर चालक ने उससे मारपीट की। हांलाकि, इस बीच महिला के द्वारा शोर मचाने पर ऑटो चालक महिला को छोड़ कर वहां से भाग निकला।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.