खेत में करंट लगाना मंहगा पड़ा
मुजफ्फरपुर। जंगली जानवारो से फसल की सुरक्षा के लिए खेत को तार से घेर कर उस पर करंट दौडाना किसान को मंहगा पड़ गया। करंट की चपेट में आने से एक किसान श्यामकुमार सिंह की मौत से बवाल खड़ा हो गया है। घटना मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना के अम्मा गांव की है। बहरहाल, पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।