लीची उत्पादक किसानों की बदल सकती है किस्मत

कोका कोला ने बड़ा निवेश करने का लिया निर्णय

KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार में लीची के किसानों के लिए अच्छी खबर है। इंडिया की कोका कोला कंपनी ने लीची की खरीद करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का निर्णय किया है। कंपनी ने उन्नत लीची परियोजन के तहत राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र और बिहार की संस्था देहात के साथ मिलकर इस पर काम शुरू कर दिया है। बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस योजना के तहत करीब 80 हजार लीची उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 30 हजार एकड़ में पुराने लीची बागों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

लीची को मिला जीआई टैग

इस योजना के तहत कंपनी ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में लीची के उत्पादन बढ़ाने का काम करेगी। इसके साथ ही लीची किसानों और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की बेहतरी के लिए काम होने है। मुजफ्फरपुर में लीची का एक स्टेट ऑफ द आर्ट यानी अत्याधुनिक बाग लगाया जाना है। इसके लीची उत्पादक किसानों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्मरण रहें कि सरकार के प्रयास से शाही लीची, जदार्लु आम, मगही पान और कतरनी धान को जी़ आई़ टैग मिल गया है। नतीजा, अब इन फसलो के उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिलना लगभग तय मानी जा रही है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply