लालबत्ती उतारने को राजी नही हैं नेताजी

बिहार के मनेर से हैं राजद के विधायक

लालबत्ती का मोह बिहार के कई माननीय के दिल से उतर नही रहा है। एक मई के डेड लाइन पार करने के बाद भी लालबत्ती के साथ ठसक दिखने वाले राजद विधायक बी. वीरेंद्र को केन्द्रीय कानून की परवाह नही है। पटना जिले के मनेर विधान सभा से विधायक भाई वीरेंद्र कहतें हैं कि लालबत्ती पर बैन कौन सी कैबिनेट का फैसला है? अगर हमारी राज्य की सरकार आदेश देगी तो उसका पालन करेंगे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।