जख्मी ऑटो चालक की मौत पर काटा बवाल

​संतोष कुमार गुप्ता

मुजफ्फरपुर। तीन मई को शाम के पांच बजे मे मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की मे ट्रक की ठोकर लगने से घायल आटो मालिक रामसूरत राय (55 वर्ष) की मौत बुधवार की सुबह प्रसाद हॉस्पीटल मे इलाज के दौरान हो गयी। वह सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत झोझा गांव के रहने वाले है। मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे। मिल्की मे शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिये जाम कर दिया। क्षतिग्रस्त टेम्पो को भी सड़क पर रखकर आवागमन बाधित किया गया। शव के साथ आक्रोशित लोगो ने प्रदर्शन व हंगामा किया। लोगो का कहना था कि स्थानिय लोगो ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। प्राथमिकी के वावजूद दोषियो पर कारवाई नही हो रही है। दोषियो पर कारवाई,मुआवजा व वरीय अधिकारियो की बुलाने की मांग पर लोग अड़े थे। बाद मे स्थानिय मुखिया चंदेश्वर प्रसाद,राजीव रंजन आदि लोगो के समझाने बुझाने पर जाम समाप्त हुआ। बीडीओ संजय कुमार सिंहा से मोबाइल पर बात कर मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने मृतक के आश्रित को परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार व कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रूपया प्रदान किया। चार से पांच बजे शाम तक जाम रहा। बताते चले कि तीन मई को रामसूरत राय मिल्की गांव मे पलंग खरीदने आये थे। ड्राइवर ने गाड़ी को साइड मे खड़ा कर के उतर गया। जबकि आटो मालिक रामसूरत राय व चचेरा भाई उसी मे बैठ कर बातचित कर रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही ट्रक ने टेम्पो मे ठोकर मार दिया। जिसमे रामसूरत सहित तीन लोग जख्मी हो गये। मीनापुर सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया। परीजनो ने पीएमसीएच ना ले जाकर शहर के प्रसाद हॉस्पीटल मे भर्ती कराया। जहां उनकी मौंत हो गयी। बाद मे विधायक मुन्ना यादव ने भी जामस्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।