संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर । मीनापुर के धनराज उच्च विधालय टेंगरारी मे अम्बेडकर बुद्धा संघ के बैनर तले बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर एवं चक्रवती सम्राट अशोक महान की जयंती मनायी गयी। सामारोह का उदघाटन पूर्व डीआइजी सुकन पासवान ने किया। मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि शिक्षित हो, संगठित हो और अपने अधिकार के लिये संघर्ष करो। अब समय आ गया है कि इनके सपनो को पुरा किया जाये। बाबा साहेब का सोंच था महारानी और मेहतरानी को एक जैसा अधिकार मिले। किंतु जाति और धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश हो रही है। दलित,महादलित व पिछड़ो का आरक्षण छिनने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होने कहा कि समाज से उंच नीच, जात पात व छुआ छूत को मिटाये बगैर हम समतामूलक समाज का निर्माण नही कर सकते। बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर के सपनो का भारत निर्माण करना जरूरी है। उन्होने कहा कि बाबा साहेब दबे कुचले का उत्थान चाहते थे। दलित होने के नाते उनकी कई बार मानसिकता प्रताड़ना की गयी। वावजूद उन्होने कभी भी इसे बदले के भाव से नही लिया। वह समाज मे सबसे निचले तबके का विकास चाहते थे। उनका सोच था कि दबे कुचले का विकास होगा तो देश तरक्की करेगा। किंतु इनके विचारधारा को गांव गांव मे फैलाने की जरूरत है। यह अच्छी बात है कि इसकी शुरूआत टेंगरारी से हो चुकी है। पूर्व डीआइजी सुकन पासवान ने कहा कि बाबा साहेब और सम्राट अशोक महान के बताये रास्ते पर चल कर ही हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है। बाबा साहेब का संदेश था शिक्षित बनो। दबे कुचलो को आगे बढाओ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा व संचालन श्याम किशोर चौधरी ने किया। सामारोह को संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ राम,सचिव संजय कुमार सुधांशु,उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग पटना विरेंद्र कुमार,पूर्व रजिस्टार केके सुमन,अर्यक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता,जगदीश प्रसाद गुप्ता,राजगीर राम,प्रो लक्ष्मीकांत,उमाशंकर राम आदि ने सम्बोधित किया।