–सिवाइपट्टी थाना के रघई गांव की घटना
-बनघारा गांव के मधुपालक ने लीची बगान मे रखा था 250 मधुमक्खी का बक्सा
-मामला बना रहस्यमय,
संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर। सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा गांव के मधुपालक मालिक भगत के 125 पेटी मे जहर डाल देने का समाचार प्रकाश मे आया है। मालिक भगत ने छह मार्च को रघई गांव के अर्जुन सिंह के लीची बगान मे पराग के लिए 250 पेटी मधुमक्खी का बक्शा रखा था। उन्होने लीची बगान के मालिक से इजाजत लेकर वहां बक्शा रखा था। इसी बीच मंगलवार की देर रात मधुमक्खी के बक्शो मे किसी ने जहर डाल दिया। जब सुबह मे मधुपालक मालिक भगत लीची बगान मे पहुंचे तो वहां स्थिति देख दंग रह गये। 125 पेटी मक्खी मर चुकी थी। सारा मेहनत पर पानी फिर चुका था। वह वहीं पर बैठ कर फूट फूट कर रोने लगे। देखते ही देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। मालिक भगत ने बताया कि घटना मे असमाजिक तत्वो का हाथ है। जहर डालने से उन्हे पांच लाख की क्षति है। उन्होने अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी के लिए सिवाइपट्टी पुलिस को आवेदन दिया है। सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात के विरूद्ध आवेदन मिला है।