मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना के विश्वकर्मा चौक को आक्रोशित लोगो ने जाम कर दिया है। इससे मुजफ्फरपुर शिवहर सड़क पर वाहनो की लम्बी कतारें लग गई। बीती रात बाइक की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के बाद से लोग गुस्से में है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही लोग भड़क गये और सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश करके उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं। दरअसल, दुर्घटनाग्रस्त बाइक सिवाईपट्टी थाना के हरशेर निवासी मनोज कुमार की है। मनोज की माने तो बीती रात एक विवाह समारोह में शिरकत करने के दौरान किसी ने उनकी बाइक चोरी कर ली और चोरी की बाइक को लेकर भागते समय विश्वकर्मा चौक के समीप यह हादसा हो गया।