भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने तैयार किया चमत्कारिक किट
मुजफ्फरपुर। लीची उतपादक किसानो के लिए खुशखबरी है। किसान अब अपने घरो में लीची का प्रोसेसिंग कर सकतें हैं। इस प्रोसेंसिंग के बाद 24 घंटे के भीतर खराब होने वाली लीची को 60 रोज तक रखा जा सकता है। यह चमत्कार संभव हुआ है प्रोसेसिंग के बाद 60 दिनों तक सुरक्षित रहेगी। यह चमत्कार हुआ है एक किट की मदद से, जिसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने तैयार किया है। उद्यान विभाग की टीम इस किट की उपयोगिता को समझाने के लिए लीची उत्पादक किसानो का प्रशिक्षण आयोजित करने पर विचार कर रही है। इसके लिए किसानों को 90 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है। प्रोसेस करने के बाद लीची कोल्ड स्टोर में रखने के लिए भी 90 फीसदी का अनुदान मिलेगा। प्रोसेसिंग किट के लिए लीची उत्पादक किसानो को उद्दान विभाग से संपर्क करना है।