लीची का पौधा लगाने की योजना

Litchi of Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर को लीची जोन में विकसित करने के लिए राज्य की सरकार ने कमर कस लिया है। सरकार से निर्देश मिलते ही जिला उद्यान विभाग ने जिले के 50 हेक्टेयर जमीन पर चालू वर्ष में लीची का नया पौधा लगाने का लक्ष्य लेकर अधिकारी किसानो से संपर्क साधने की तैयारी में है। बतातें चलें कि सरकार की ओर से विभाग को लीची का पौधा लगवाने का लक्ष्य दिया गया है।
विभाग की ओर से किसानों को बागवानी से पौधा ले जाने के लिए अपील किया गया है। किसान मुशहरी,मीनापुर और बोचहा में बने विभाग के नर्सरी से लीची का पौधा ले जा सकते हैं। सरकार इसके लिए किसानो को अनुदान राशि भी देगी। पौधा लेने के लिए किसान को जिला उद्यान विभाग में एक आवेदन देना होगा।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply