मुजफ्फरपुर। सड़क पर सुबह नौ बजे के बाद कूड़ा फेंकने पर लोगों को आर्थिक दंड देना होगा। पहली दिसंबर से एक माह तक ऐसा करने वाले लोगों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा। जनवरी से दंड वसूलने की प्रक्रिया शुरू होगी। सफाई निरीक्षकों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके प्रति जागरूक करने के लिए शीघ्र ही विज्ञापन का प्रकाशन होगा। दरअसल, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के नए उप नियम लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है और इसके तहत नए निर्देश शीघ्र ही लागू कर दिया जायेगा।
नियम लागू होने के बाद पहले 100 और फिर 500 रुपये वसूला जाएगा। अंत में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस उप नियम को नगर निगम बोर्ड पारित कर चुका है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने भी इसे हरी झंडी दे दी है। अब इसे अंतिम स्वीकृति के लिए शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली को भेजा गया है। मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि नए साल से इस नियम को लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल, एक माह तक ऐसे करने पर चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.