प्रमुख और उपप्रमुख ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद बदलाव के दिए संकेत
KKN न्यूज ब्यूरो। मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर प्रखंड में प्रमुख शगुफ्ता नाजनी और उपप्रमुख चिन्ता देवी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि प्रखंड में व्याप्त भ्रष्ट्राचार अब बर्दाश्त नहीं होगा।
विधायक ने अधिकारियों को हरकाते हुए कहा कि एक महीने के भीतर सभी अधिकारी प्रखंड परिसर में मौजूद सरकारी आवास में रहना सुनिश्चित करें। अन्यथा, सरकारी आवास में तालाबंदी करके आंदोलन की जायेगी। विधायक ने प्रत्येक तीन महीने पर पंचायत समिति की बैठक करने और प्रत्येक महीने समीक्षा बैठक करने की घोषणा करते हुए कहा कि बैठक में नहीं आने वाले सरकारी अधिकारी को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा। विधायक ने दलालो को प्रखंड कार्यालय छोड़ देने की नसीहत देते हुए कहा कि दलाली प्रथा को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
प्रमुख शगुफ्ता नाजनी की अध्यक्षता में समारोह का संचालन पंसस अमीत साह ने किया। इस मौके पर गायघाट के विधायक निरंजर राय, राजद के जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, जिला पार्षद विनोद कुमार, पूर्व जिला पार्षद रघुनाथ राय, पूर्व मुखिया वारिश खान, डॉ. रामबाबू राय, राजाराम राय, मुखिया दिवाकर राय, रामदेनी यादव, हरिचन्द्र सहनी, अहमद अंसारी, जवाहर राम, सच्चिदानन्द कुशवाहा, बिक्रांत यादव, रणधीर यादव, अमरेन्द यादव समेत बड़ी संख्या में लोगो ने अपने विचार रखे।