चिकन पॉक्स से एक की मौत कई बीमार

मुजफ्फरपुर। औराई थाना के  धरहरवा, रतवारा व औराई पंचायत चिकन पॉक्स की जबरदस्त चपेट में है। धरहरवा पंचायत के पररी गांव में शनिवार को 18 वर्षीय रंजीत दास की चिकन पौक्स से मौत होते ही स्वास्थ्य विभग में खलबली मच गयी है। मृतक का सगा भाई भी चिकन पॉक्स की चपेट में है। इसके अतिरिक्त करीब एक दर्जन लोग इस रोग के चपेट में आ गयें हैं। प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम भेज दी गई है। बावजूद इसके चिकन पॉक्स का प्रकोप इस क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply