मंगलवार, जून 24, 2025
होमBiharMuzaffarpurबूढ़ी गंडक में मछलियों का मरना निरंतर जारी, जिम्मेवार कौन?

बूढ़ी गंडक में मछलियों का मरना निरंतर जारी, जिम्मेवार कौन?

Published on

Follow Us : Google News WhatsApp

राजकुमार सहनी
मुजफ्फरपुर।  बूढ़ी गंडक नदी में केमिकल के असर से मछलियों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है और स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होता जा रहा है। आथर घाट में बड़ी संख्या में मरीं मछलियां देखी गईं। नदी का पानी भी काला नजर आने लगा है पानी जैसे जैसे आगे के तरफ बढ़ रहा है जहरीला होता जा रहा है। ऐसे में अभी तक सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं होना चौका देता है।
विदित हो की मामले को लेकर बोचहां के देवव्रत सहनी ने मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया कि बुधवार सुबह आथर घाट में बड़ी संख्या में मरीं मछलियां पानी के ऊपर आ गईं। आशंका जताई जा रही कि नदी के प्रवाह क्षेत्र में किसी मिल से केमिकल छोड़े जाने से ऐसा हुआ। यह केमिकल जैसे-जैसे पानी में मिलकर आगे जाएगा मछलियां व अन्य जलजीवों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ना तय है। वहीं नदी किनारे रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।
बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने भी बूढ़ी गंडक में मछलियों के मरने का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि नदी में जहरीला पानी या केमिकल छोड़ा गया है। इससे मछलियां मर रही है। उन्होंने प्रशासन से इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने को  कहा है। वहीं इसका मछुआरों पर असर पड़ने से मुआवजा की भी मांग की है। कहतें हैं कि जहरीला कचरा बहाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के डढिया ढाब, राजबाड़ा, ककराचक आदि गांवों में नदी का पानी विषाक्त हो गया है। जिससे मछलियों के साथ पानी में रहने वाले जीव भी तेजी से मरने लगा हैं।
तीन दिनों में करोड़ों रुपये की मछली मरकर पानी की ऊपरी सतह पर आ गई है। इससे महामारी फैलने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आसपास के गांवों में मवेशी भी इस जहरीले पानी को पीने से बीमार होने लगे हैं। भाकपा माले नेताओं की जांच टीम ने घटना स्थल का मुइाअना करने के बाद प्रशासन से अबिलम्ब हस्तक्षेप करने की मांग की है। टीम में माले के प्रखंड सचिव रामबालक सहनी, कमेटी के राज्य सदस्य बिंदेश्वर साह, वीरेंद्र पासवान आदि शामिल थे। इनलोगों ने आरोप लगाया कि नदी में चीनी मिल का जहरीला कचरा बहाने के कारण सैकड़ों क्विंटल छोटी- बड़ी मछलियां मर गई हैं। भाकपा माले ने इसके लिए जवाबदेह चीनी मिल पर मुकदमा दर्ज करने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच बोचहां के देवव्रत सहनी ने मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया कि बुधवार सुबह लोगों ने आथर घाट में बड़ी संख्या में मरीं मछलियो को पानी के ऊपर देखा। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Latest articles

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘जनता दर्शन’: जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान का आश्वासन

KKN गुरुग्राम डेस्क उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जून 2025 को अपने सरकारी आवास...

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: पुरी में शुरू होगी ऐतिहासिक यात्रा

KKN गुरुग्राम डेस्क | भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का आयोजन 27 जून को होने जा रहा...

सीट शेयरिंग पर एनडीए और महागठबंधन में खिचड़ी पकनी शुरू

KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार एनडीए में BJP-JDU के बीच सीटों को लेकर खामोश खींचतान।...

नासा ने एक्सियॉम-4 मिशन की नई लॉन्च तारीख घोषित की

KKN गुरुग्राम डेस्क | नासा ने अपने एक्सियॉम-4 मिशन की नई लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया...

More like this

मुजफ्फरपुर में चंदवारा पुल को दरभंगा फोरलेन से जोड़ने के लिए 12 एकड़ भूमि का अधिग्रहण, 6 सदस्यीय समिति गठित

KKN गुरुग्राम डेस्क | मुजफ्फरपुर में चंदवारा पुल को दरभंगा फोरलेन से जोड़ने के...

अब गोवा जैसा मज़ा मिलेगा मुजफ्फरपुर की खरौना नहर में, जानिए क्यों बन रही है ये जगह हॉट डेस्टिनेशन

KKN गुरुग्राम डेस्क | अगर आप भी ठंडी हवा, शांत पानी और हरियाली से...

बिहार: मुजफ्फरपुर के थाना परिसर से चोर उड़ा ले गए जब्त की गई लग्जरी कार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

KKN गुरुग्राम डेस्क | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने...
Install App Google News WhatsApp