भागलपुर के बाजार समिति में अनियमितता उजागर

मिट्टी से लेकर रॉड तक बेच दी

भागलपुर। भागलपुर के बागबाड़ी बाजार समिति में हाट बसाने में चौकाने वाली अनियमितता उजागर होने से प्रशासन सकते में है। सूत्र बतातें हैं कि मेंटेनेंस और सिक्योरिटी के नाम पर दुानदारो से अधिक वसूली की गई और जमीन से निकाली गई मिट्टी और इमारतों के अवशेषो से निकली छड़ व अन्य सामग्रियों को सरकारी आदेश लिए बिना ही बेच देने का मामला उजागर हुआ है। अनुमानत: इससे सरकार को 10 से 15 लाख रुपये तक के राजश्व का चूना लग गया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।