जांच के दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये
बीडीओ ने दी कारवाई के आदेश
दीपक कुमार
दरभंगा। सिंहवाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश ने आज संस्कृत मध्य विद्यालय भड़वाड़ा का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में कई अनियमितएं पायी गई। जांच के दौरान मध्याह्न भोजन बन्द पाया गया। मध्य विद्यालय भपुरा गांव में बीडीओ के पहुंचने पर वहां चार शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लापरवाह शिक्षको पर कारवाई का आदेश दिया है। इससे पहले उक्त विद्यालय में अक्सर मध्याह्न भोजन बन्द रहने की शिकायत बीडीओ को मिली थी। ग्रामीणो ने बीडीओ को बताया कि यहां अक्सर शिक्षक अनुपस्थित रहते है। इससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य दाव पर लग गया है। बीडीओ के द्वारा लापरवाह शिक्षको पर कारवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणो में शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जगी है।