दरभंगा। दरभंगा जिले के कमतौल में शनिवार को नहर में डूबने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई। सभी नहर पार कर पशुओं के लिए घास लेने जा रहे थे। ये सभी अहियारी गोट गांव के थे। नरजोरा नहर पार करने के क्रम में वे पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। कमतौल के थाना प्रभारी कुंदन कुमार के मुताबिक मृतकों की पहचान अहियारी गोट निवासी उदय शंकर राय (15), काजल कुमारी (13) तथा सीतामढ़ी के सिरसी निवासी विकास कुमार (14) के रूप में की गई है। इधर, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अन्तर्गत मझौलिया गांव में 55 वर्षीय जगन्नाथ राम की तलाब में डूब कर मौत हो गई है। श्री राम शौचालय से लौट कर तलाब में हाथ धोने गये थे और फिसल करी गहरे पानी में चले गये।