KKN ब्यूरो। पंजाब के अमृतसर के समीप दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। दरअसल, रेल पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रही भीड़ को तेज रफ्तार ट्रेन रौंदती हुई निकल गई। इसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 से ज्यादा घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक मौतों का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
रावण दहन के दौरान हुआ हादसा
घटना, शुक्रवार शाम की है। यह दर्दनाक हादसा जोड़ा फाटक के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे। रावण के पुतले में पटाखे फूटने के बाद भीड़ पीछे की तरफ हटी। इसी बीच जालंधर-अमृतसर लोकल ट्रेन आ गई और लोगों को रौंदती हुई गुजर गई।