मुजफ्फरपुर। छठ के मौके पर अलग- अलग हुई दुर्घटना में शुक्रवार को एक महिला सहित चार लोगो की मौत हो गई। पहली घटना मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना अन्तर्गत तुर्की खरारू गांव के 65 वर्षीय माया देवी कुचल कर मौत हो गई। वह आज सुबह हथियावर स्थित छठ घाट जा रही थी। घने कुहासे के बीच बोलेरो की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया।
दूसरी घटना सरैया थाना के मधौल गांव की है। छठ घाट पर पांव पिसल जाने से 8 वर्षीय अंश कुमार की छूब कर मौत हो गई। इसी प्रकार औराई थाना क्षेत्र के रतवारा पूर्वी पंचायत के पानापुर गांव निवासी एक युवक की डूब कर हुई मौत हो गई है। वह अंधेरे में छठ घाट पर दूध चढाने गया और पांव पिसल जाने से गहरे पानी में डूब गया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है। उधर, सीवान के पचरुखी के समीप घाट पर जाने के दौरान छपरा रेलखंड पर बरियारपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक बृध्द की मौत हो गई है।