झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिले के कुमारधुबी गांव में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 25 लोगों के जख्मी होने की खबर है। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक घर में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से फिलहाल आग पर काबू कर लिया गया हैं।
आग के कारण घर की एक दीवार गिर गई और कुछ लोगों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है। पटाखे रुक-रुककर अब भी फट रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का आश्वासन दिया है।