बीडीओ ने अनशन को बताया गैर कानूनी
मीनापुर। मीनापुर के बीडीओ व अनशनकारी आप नेताओं के बीच वार्ता विफल होने के बाद शुक्रवार को दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा है। अनशनकारी आठ सूत्री मांगों को लेकर डीएम से समझौता करने की मांग पर अरे हैं। इस बीच बीडीओ ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिख कर अनशनकारियों की मांगो से प्रशासन को अवगत करा दिया है। रिपोर्ट में बीडीओ संजय कुमार सिंहा ने आप के अनशन को गैर कानूनी बताते हुए जिला प्रशासन से मार्गदर्शन मांगा है।
जानकारी हो कि आप नेता मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आप के 22 समर्थक गुरुवार से ही आमरण अनशन कर रहें हैं। अनशनकारी मीनापुर के बीडीओ को बर्खास्त करने, बाढ़ राहत में मची लूट की जांच करने, सभी बाढ़ पीड़ितो को नकद मुआवजा देने, भ्रष्ट राजश्व कर्मचारी पर कारवाई करने, लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशने का भुगतान व गलत लोगों की पहचान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी जांच, वार्ड सचिव के चयन में पारदर्शिता बरतने व मध्याह्न भोजन की जांच करने की मांग पर अड़े हुए हैं। अनशन कर रहें आप नेता मनोज कुमार सिंह व दीपलाल प्रसाद का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है। लिहाजा मीनापुर अस्पताल के चिकित्सको ने उन्हें स्लाइन चढ़ाना शुरू कर दिया है।