बिहार बीजेपी किसान प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष और 2015 मे मीनापुर से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकें अजय कुमार ने कहा कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है ‘’जय श्रीराम’’… कहा कि हिन्दुत्व से किसी को कोई खतरा नहीं है। बीजेपी नेता ने कहा कि 370 हटने का लाभ दलितो को मिलना शुरू हो चुका है और एनडीए के नेतृत्व में सभी वर्गो का विकास हुआ है। KKN लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट में बीजेपी नेता ने एनडीए में चल रही खींचतान और लूट व भ्रष्ट्राचार को लेकर कई नए खुलाशे किये। देखिए, एक्सक्ल्यूसिव बातचीत का पूरा अंश…