भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ की और कहा कि, वह दिल खोलकर खेलते थे। लक्ष्मण ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के लॉडर्स मैदान पर नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में टी-शर्ट उतारने वाली फोटो शेयर करते हुए कहा कि, अपरंपरागत और गर्व करने वाले इंसान।
Unconventional and fiercely proud, @SGanguly99 wore his heart on his sleeve. And, sometimes, bared it too! Empowering youngsters who went on to do wonders for the country was credit to his great leadership qualities. pic.twitter.com/wCVuRctqPD
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 2, 2020
उन्होंने BCCI के मौजूदा अध्यक्ष के बारे में आगे लिखा कि, शक्तिशाली युवा खिलाड़ी, जिन्होंने आगे चलकर शानदार खेल खेला उसका श्रेय गांगुली की कप्तानी को जाता है। सौरव गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है।
भारत की मशहूर ‘फैब फोर’ का हिस्सा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में उम्मीद जताई है कि, इस साल IPL खेला जा सकेगा। कोरोना महामारी के कारण IPL के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, लक्ष्मण ने IPL को खाली स्टेडियम में कराने का भी समर्थन किया है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, IPL से जुड़े मैचों का आयोजन उन शहरों में कर सकते हैं, जहां कई स्टेडियम हैं। इससे खिलाड़ियों को कम ट्रैवल करना पड़ेगा।
लक्ष्मण ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस साल IPL के आयोजन की संभावना है। आपको ऐसे एक वेन्यू की पहचान करनी होगी जहां 3 या 4 स्टेडियम हों, क्योंकि ट्रैवल करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप यह नहीं जानते कि, एयरपोर्ट पर कौन कहां जा रहा है? इसलिए मुझे विश्वास है कि, फ्रेंचाइजी और BCCI इस पर गौर करेंगे।’